नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर यूपीए गठबंधन की प्रत्याशी मीरा कुमार ने बुधवार को नामांकन भरा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत सत्रह दलों के नेताओं की मौजूदगी में मीरा कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया। एनडीए की ओर से रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति प्रत्याशी है। कोविंद ने अपना चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है। वहीं मीरा कुमार ने कहा कि वह साबरमती आश्रम से चुनाव प्रचार करेंगी। मीरा कुमार ने मीडिया से कहा कि सर्वत्र चर्चा है कि दो दलित आमने-सामने हैं राष्ट्रपति चुनाव में। यह गलत है। चुनाव में जाति का जिक्र नहीं होना चाहिए। जाति को गठरी में बांध जमीन में गाड़ देना होगा और हमें आगे बढऩा होगा। गौरतलब है कि मीरा कुमार लोकसभा की स्पीकर रह चुकी है और वह पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की पुत्री है।