आनन्दपाल एनकाउंटर: यूपी के राजपूत नेता व विधायक राजा भैया के सांवराद आने की चर्चा
जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद उपजे विवाद की आग अब राजस्थान के बाहर भी पहुंचने लगी है। आनन्दपाल सिंह के मित्र माने जाने वाले यूपी के दबंग विधायक और राजपूत नेता राजा भैया के आनन्दपाल के गांव सांवराद में आने की चर्चा चल रही है। बताया जाता है कि राजा भैया गुरुवार को वहां आ सकते हैं। राजा भैया के आने की सूचना से सरकार और प्रशासन में भी खलबली है। उन्हें अंदेशा है कि अगर यह आ गए तो सावरदा, लाडनू, रतनगढ़ में मौजूद हजारों लोगों के तेवर ज्यादा उग्र हो सकते हैं। ऐसे में उन्हें रोकने की कोशिश भी शुरु हो गई है। अब देखना है कि वे सावरदा आते हैं या नहीं। वैसे धीरे-धीरे राजपूत समाज के लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। आनन्दपाल के परिजनों के समर्थन में लोग धरने-प्रदर्शन करने लगे हैं।

LEAVE A REPLY