-राकेश कुमार शर्मा
जयपुर। राजस्थान युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेशाध्यक्ष अशोक चांदना के नेतृत्व में सैंकडों युवा कांग्रेस कार्यकताओं के साथ सिविल लाईन्स फाटक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन से पूर्व सिविल लाईन्स फाटक पर युवा कांग्रेस की ओर से आम सभा में अशोक चांदना ने पुलिस प्रशासन की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों व युवा कांग्रेस के कार्यकताओं को पानी की बौछार व लाठियों से रोक नही पायेगी, राज्य की भाजपा सरकार किसानों कि समस्याओं के प्रति गम्भीर नही हैं, किसानों को उनकी खराब हुई फसलों का बीमा नही दिया जा रहा हैं, किसानों को खेती के लिए पर्याप्त बिजली नही दी जा रही हैं, और ना ही सस्तें दामों पर बीज व किटनाशक दवाईया उपलब्ध करवा रही। जिससे किसानों को महंगें दामों पर बाजार से खरीदने पर मजबूर होना पड रहा हैं । भाजपा के राज में किसान अपने आप को अनाथ सा महसूस कर रहा हैं, सभा के बाद युवा कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया जिस पर पुलिस द्वारा पानी की बौछार व लाठीया भांजीं गई, जिससे कई युवा कांग्रेस के कार्यकताओं को गंभीर चोटे आई । जयपुर लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष सीएम भदाला ने कहा कि जब से राजस्थान में भाजपा की सरकार आई हैं किसान अपने आप को ठगा सा मेहसूस कर रहा हैं किसान ने जिन अपेक्षाओं को लेकर भाजपा सरकार से उम्मीद जगाई थी उन वादो को कही भी भाजपा सरकार पूरा नही कर पाई हैं । जयपुर ग्रामीण लोकसभा अध्यक्ष बंशीधर सैनी ने कहा कि प्रदेशभर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता किसान विरोधी भाजपा सरकार को उखाड फैंकने का संकल्प लेते हुए विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें सैकडों की संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। आम सभा में मेयर ज्योति खण्डेलवाल, पूर्व सांसद महेश जोशी, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव मनीष यादव, पूर्व राजस्थान विश्व विधालय अध्यक्ष सतवीर चौधरी व युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एंव कार्यकताओं ने हिस्सा लिया। युवा कांग्रेस मीडिया प्रभारी सादिक चौहान ने बताया कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जब शान्ति पूर्वक कृषि मंत्री को ज्ञापन देने जा रहें थें तो भाजपा सरकार ने युवा कांग्रेस कार्यकताओं को बल प्रयोग कर रोकने का काफी प्रयास किया तथा निहत्थे कार्यकताओं पर बल प्रयोग कर लाठिया भाजी व प्रेशर से पानी छोड कर कार्यकताओं को घायल कर दिया, युवा कांग्रेस का कार्यकर्ता किसानों की समस्याओं से बखूबी वाकिफ हैं तथा उनके निवारण के लिए संघर्ष करता रहेगा। राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक चांदना सहित सैंकडों युवा कांग्रेस कार्यकताओं को पुलिस ने गिरफतार किया।