जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर के बाद उसके शव के अंतिम संस्कार को लेकर प्रदेश में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। वहीं राजपूत समाज आनंदपाल के परिजनों के साथ एकजुट नजर आ रहा है। इन सबके बीच वायरल होती कुछ ऑडियो क्लिप के मामले में सांवराद में आनंदपाल के घर पर बैठे परिजनों व समाज के लोग में रोष देखने को मिला।
आनंदपाल के परिजनों के साथ ही समाज के लोगों ने कहा ऑडियो क्लिप में चाहे जो भी बोला जा रहा हो। लेकिन सीबीआई जांच सहित उनकी सभी मांगों पर जब तक सहमति नहीं बन जाती, अंतिम संस्कार पर विचार नहीं किया जाएगा। लोगों ने कहा कि समाज एकजुट है, समाज की एकता को तोडऩे वाले ऐसे लोगों के इरादों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। इधर वायरल हुए ऑडियो में राजपूत समाज के कुछ नेताओं को सरकार समर्थक बता येन-केन आनंदपाल के शव के अंतिम संस्कार कराने की बात कही गई। साथ कहा गया कि सरकार से बात हुई है, उनकी मांगों पर सहमति होती नजर आ रही है।
आनंदपाल के भाई मंजीत को अंतरिम जमानत मिल जाएगी तो उनकी संपत्तियों को रिलीज कर दिया जाएगा। बस सीबीआई जांच नहीं होनी चाहिए। ऑडियो में कुछ राजपूत नेताओं पर सरकारी एजेंट होने के आरोप भी लगाए। लोगों का कहना है कि यह सब आंदोलन को विफल करने की विरोधियों की साजिश है। समाज एकजुट है। मांगों पर स्वीकृति मिलने के बाद ही इस मामले में बात बनेगी।