जयपुर। पूर्व आईएस रामखिलाड़ी मीना ने अपने जगतपुरा स्थित आवास पर शुक्रवार को बिजली चोरी की शिकायत की जांच करने आई विजिलेंस टीम के साथ धक्का-मुक्की की। साथ ही महिला जेईएन संगीता मीणा के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा उन्हें कनेक्शन न काटने की हिदायत देते हुए देख लेने की धमकी दी।
साथ ही कहा कि तूम जानते हो एक आईएएस आफिसर का घर है, तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई यहां आने की, निकलो बाहर यहां से। इसके बाद दंबग जेईएन संगीता मीणा ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बार तो कनेक्शन काट दिया। इस दौरान संगीता के तेवर देख खुद पूर्व आईएएस एकबारगी तो पसीने पसीने हो गए और उनके तेवर ढीले ही पड़ गए। बाद में उन्होंने विद्युत निगम के सचिव संजय मल्होत्रा को फोन किया। साथ ही जेईएन संगीता मीणा से बात करने को कहा। इस दौरान संगीता मीणा ने फोन पर बात नहीं कर कार्रवाई को अंजाम दे दिया।