जयपुर। 24 जून की रात चूरू के मालासर गांव में गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर को लेकर जारी कार्रवाई के दौरान गोली का शिकार हुए कमांडो सोहन सिंह की हालत बेदह गंभीर बनी हुई है। यही वजह रही कि सोहन सिंह को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया।

कमांडो सोहन सिंह को एयरपोर्ट तक ले जाने के दौरान ट्रैफिक बाधक नहीं बने इसको लेकर विशेष तौर से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इस ग्रीन कॉरिडोर से कमांडो सोहन सिंह को एयरपोर्ट तक ले जाया गया। इस दौरान वाहन भी सामान्य तरीके से निकलते रहे। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद तैयार खड़ी एयर एम्बुलेंस से दिल्ली एम्स के लिए रवाना कर दिया गया। इधर सोहन सिंह की सलामती को लेकर जयपुर शहर के थानों सहित प्रदेशभर में पुलिसकर्मियों ने विशेष रुप से दुआ की।

बता दें आनंदपाल एनकाउंटर के दौरान कमांडो सोहन सिंह को कूल्हे में गोली लगी थी। जिससे वह घायल हो गया। बाद में उसका एसएमएस अस्पताल में ऑपरेशन भी हुआ। ऑपरेशन के बाद भी उसका रक्त बहने से रुक नहीं रहा था। सोहन सिंह की हालत में सुधार हुआ तो उसे आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट किया गया। लेकिन शुक्रवार को फिर हालत बिगड़ी तो चिकित्सकों ने उसे दिल्ली एम्स भेजने का निर्णय लिया।

LEAVE A REPLY