जयपुर। भाजपा सरकार की अनदेखी के चलते प्रदेश के किसानों के हाल बेहाल हो रहे हैं। श्रीगंगानगर में गंगनहर-भाखड़ा नहर की मरम्मत कराने में उदासीनता बरतने के कारण छीजत की समस्या से किसान परेशान है। नहरों में पानी की आवक कम है तथा गंदा पानी किसानों को मिल रहा है, जिससे फसलें और भूमि खराब हो रही है। गेहूं व दूसरी फसलों का समर्थन मूल्य ना तो बढ़ाया जा रहा है और ना ही कोई बोनस किसानों को दिया जा रहा है। सरकारी उदासीनता के कारण पहले से कर्ज और महंगाई के बोझ तले दबा किसान बिजली के दाम बढऩे से परेशान है। भाजपा सरकार ने गरीबों, बुजुर्गों तथा महिलाओं की पेंशन बंद कर दी है। इससे यह तबका आज सम्मानजनक जीवन जीने से वंचित हो रहा है। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने श्रीगंगानगर जिले के दौरे पर किसानों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये विचार रखे। पायलट ने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए यूपीए सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं को भाजपा सरकार ने दुर्भावनावश बंद कर दिया है। संभागों में बांधों का निर्माण बाधित है। आपदा में होने वाले नुकसान का मुआवजा भी किसानों को प्राप्त नहीं हो रहा है। पायलट ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। प्रदेश में हर प्रकार के विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। आमजनता परेशान है किन्तु उसकी सुनवाई करने वाला कोई उपलब्ध नहीं है। लोग पीने के पानी, दवाईयों, रोजगार के लिए सरकार की ओर देख रहे हैं लेकिन उन्हें निराशा के सिवा कुछ प्राप्त नहीं हो रहा है। जब से भाजपा सरकार बनी है तब से दलितों एवं महिलाओं पर अत्याचार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
पायलट ने श्रीगंगानगर दौरे के दौरान श्रीकरणपुर में कॉटन मिल का उद्घाटन किया। इस दौरान कई कांग्रेस नेता भी साथ थे।

LEAVE A REPLY