जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच की मांग पर लगता है कि अभी राज्य सरकार और आनन्दपाल के परिजनों के बीच गतिरोध खत्म होने वाला नहीं है। सीबीआई जांच की मांग पर सहमति नहीं होने के कारण अभी तक
आनन्दपाल के शव का दाह संस्कार नहीं हो पाया है। आज १९ दिन हो गए हैं, उसकी मौत को। अब राजस्थान सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में एक केविएट दायर की है,ताकि आनन्दपाल के परिजनों द्वारा कोर्ट से सीबीआई जांच का एकतरफा फैसला नहीं हो सका।

आनन्दपाल के परिजनों की ओर से याचिका दायर होने पर अब राजस्थान सरकार, पुलिस विभाग और एसओजी को नोटिस जारी होंगे और उनका पक्ष सुना जाएगा।
दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद ही कोर्ट आनन्दपाल के परिजनों की याचिका पर फैसला दे पाएगी। सरकार की ओर से केविएट दायर करने से यह तो साफ हो गया है कि सरकार इस मामले में सीबीआई जांच के पक्ष में नहीं है, जबकि आनन्दपाल के परिजन और राजपूत समाज की संघर्ष समिति सीबीआई जांच पर अड़ी है। राजस्थान सरकार एक विशेष जांच दल से एनकाउंटर जांच की सहमति दे चुकी है, जिसे समाज व परिजन नकार चुके हैं। ऐसे में  फिलहाल आनन्दपाल एनकाउंटर की जांच को लेकर सरकार, परिजनों व राजपूत समाज में गतिरोध बने रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY