नई दिल्ली । सरकार ने केंद्रीय कमज़्चारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत वृद्धि की घोषणा गुरुवार को कर दी है। यह एक जुलाई से प्रभावी होगा, जिसका 50 लाख केंद्रीय कमीज़् और 58 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।केंद्रीय मंत्रिमंडल की गुरुवार को हुई बैठक में केंद्रीय कमज़्चारियों को दो प्रतिशत का महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत देने का प्रस्ताव सूचीबद्ध था। जिसे मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दे दी गई।इससे पहले सरकार ने इस साल की शुरुआत में महंगाई भत्ता बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया था। लेकिन सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद इसका विलय मूल वेतन में कर दिया था।

LEAVE A REPLY