जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच को लेकर 12 जुलाई को सांवराद में हुई श्रद्धांजलि सभा के दौरान फायरिंग में मरे मालासार गांव के सुरेन्द्र सिंह राठौड़ का आज मंगलवार को सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम होगा। संभवतया: सरकार और राजपूत नेताओं के बीच चल रही वार्ता में सुरेन्द्र राठौड़ की मौत और उसके पोस्टमार्टम का भी मुद्दा है।
वार्ता के बाद ही सुरेन्द्र राठौड़ का पोस्टमार्टम की तस्वीर साफ हो पाएगी। वैसे सुरेन्द्र के परिजन मोर्चरी आ गए हैं। बड़ी तादाद में पुलिस बल भी तैनात है। सुरेन्द्र राठौड़ के पोस्टमार्टम के बाद ही सांवराद में हुई फायरिंग की तस्वीरें सामने आ सकेंगी। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि पुलिस ने फायरिंग की, वहीं पुलिस का कहना है कि भीड़ में से फायरिंग की गई और उस फायरिंग में सुरेन्द्र राठौड़ समेत दूसरे लोग घायल हुए। पोस्टमार्टम के बाद यह सामने आ सकेगा कि सुरेन्द्र राठौड़ को लगी गोली पुलिस राइफल की थी या भीड़ में से दागी गोलियां। उधर, मोर्चरी के बाहर राजपूत समाज के काफी लोग एकत्र हैं। पुलिस के आला अफसर भी वहां मौजूद हैं। सरकार और राजपूत समाज के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के बाद पोस्टमार्टम होने की संभावना है।