जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर मामले में राजस्थान सरकार ने राजपूत समाज की सीबीआई जांच समेत सभी सातों मांगे मान ली है। इन मांगों के मानते ही राजपूत समाज के नेताओं ने भी 22 जुलाई को जयपुर कूच के आंदोलन को वापस ले लिया है। आंदोलन समाप्त करने की घोषणा से राजस्थान सरकार और राजपूत समाज ने राहत की सांस ली है।

राजपूत समाज के अध्यक्ष गिर्राज सिंह लोठवाडा, राजपूत करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी, यशवर्धन सिंह समेत दूसरे नेताओं ने मीडियाकर्मियों से कहा कि राजस्थान सरकार ने वार्ता में रखी सभी सात मांगे मान ली है। आनन्दपाल के साथ सुरेन्द्र राठौड़ की जांच भी सीबीआई से होगी। सांवराद हिंसा में दर्ज ुहुए मामलों में देवषतापूर्ण कार्रवाई नहीं की जाएगी, इस पर भी सहमति बनी है। ना ही पुलिस राजपूत नेताओं को बिना वजह गिरफ्तारी देंगी और परेशान करेंगी। उधर, वार्ता के बाद राजपूत नेताओं ने राजपूत सभा भवन में मौजूद राजनेताओं और पदाधिकारियों को सरकार से हुई वार्ता और मांगों पर बनी सहमति की जानकारी दी। इस दौरान आनन्दपाल और राजपूत समाज के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी हुई।

LEAVE A REPLY