जयपुर। मध्याप्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी किसान आंदोलन की दस्तक देखने को मिल रही है। किसानों के कर्ज माफी सहित सस्ता ऋण, फसली बीमा अन्य मुद्दों को लेकर किसान महापंचायत व अन्य दूसरे किसान संगठनों ने किसान कफ्र्यू लगाया।
इस दौरान सीकर, चूरू, नागौर, टोंक, जयपुर सहित अन्य दूसरे जिलों में व्यापक विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। जगह-जगह रास्ते रोके गए। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी तरह किसानों की मांगों को समर्थन देते हुए प्रदेश के गांवों में सरकारी कार्यों और शिविरों का बहिष्कार किया गया। सड़क मार्ग को जाम करने के दौरान कुछ जगहों पर पुलिस व किसान संगठनों के बीच विवाद भी देखने को मिला। सीकर में राजमार्ग जाम किया गया। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
जयपुर जिले में भी जयपुर-सीकर राजमार्ग स्थित टांटियावास टोल प्लाजा के पास किसानों ने अपना विरोध जताया। इस दौरान उग्र किसान राजमार्ग पर आने लगे, लेकिन समझाईश के बाद उन्होंने राजमार्ग के किनारे बैठकर अपना विरोध जताया।