जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि जन दबाव में आकर आनंदपाल प्रकरण में सीबीआई जांच के लिए प्रदेश भाजपा सरकार को आखिरकार झुकना पड़ा है। गहलोत ने एक बयान में कहा कि सरकार ने यह फैसला लेने में इतनी देरी क्यों की? क्या सरकार प्रदेश में माहौल खराब होने और हंगामें का इंतजार कर रही थी। यदि भाजपा सरकार ने यह मांगें पहले मान ली होती तो दो निर्दोष लोगों की जानें नहीं जाती। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लोगों को बताएं कि इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? पूर्व मुख्यमंत्री ने पूरे प्रकरण में प्रदेश सरकार के इस अड़ियल रवैये की कड़ी निंदा की।