जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर के साथ मालासर निवासी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ की मौत और अन्य मांगों के मामले में राज्य सरकार व सर्व समाज संघर्ष समिति के बीच सहमति बन गई। लेकिन जिस लिहाज से आज भी सांवराद उपद्रव के मामले में लोगों की गिरफ्तारी हो रही है, उससे राजपूत समाज में रोष देखने को मिल रहा है।
इसी मामले में गुरुवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व जयपुर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में जहां भी गोली चलेगी, वहां कांग्रेस पार्टी आमजनता के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि आनंदपाल एक अपराधी था या शरीफ था। यह एक अलग बात है। लेकिन मां बेटी को न्याय मांगने का अधिकार तो है। श्रद्धांजलि सभा पर पुलिस ज्यादा प्रतिक्रिया के साथ सामने आई। अगर पुलिस वहां से बैक आउट करती यह टकराव सामने नहीं आता।
-गृहमंत्री ने दिया विपरित बयान
उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी मोनिका सेन ने कहा कि मुझे आंदोलनकारियों ने बचाया। बड़ा दु:ख हुआ जब गृहमंत्री का विपरित बयान सामने आया और कहा कि एसपी को पकड़ कर बदतमीजी की गई और गलत काम करने का प्रयास किया। जबकि वहां तो युवाओं ने एसपी को बचाकर एक घर में ले गए और वहां राजपूती पोशाक पहनाई। पुलिस के तीनों एडीजी ने इस बात को स्वीकारा।
-खत्म हो जाएगा इकबाल
प्रताप सिंह ने कहा कि समझौते के बाद भी युवाओं की गिरफ्तारी से लोगों को भरोसा डिग रहा है। इससे तो सरकार का इकबाल खत्म हो जाएगा लोगों को भरोसा टूट जाएगा। सरकार यह मान रही है कि मांगें मानकर विश्वास जीत लिया है तो गलत सोच है। मालासर में आनंदपाल का एनकाउंटर और वहां के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह की पुलिस गोली से मौत सवाल तो खड़े कर रही है। फिर भी सीबीआई जांच हुई तो सब सामने आ जाएगा।