जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सरकार के मंत्रियों और विधायकों की बैठक में राजस्थान से जुड़े मुद्दों और कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। मंत्री-विधायकों ने सूखे और पानी की कमी से प्रभावित राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की लम्बे समय चली आ रही मांग, रिफाइनरी, जयपुर-दिल्ली हाइवे समेत दूसरे हाइवे, राजस्थान के जयपुर और उदयपुर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए केन्द्र सरकार से विशेष मदद की बात कही तो इस दौरान लोकसभा में भाजपा के चुनावी वादों अयोध्या में राममंदिर निर्माण, कश्मीर से धारा 370 को हटाने, गौवंश निषेध अधिनियम, राष्ट्र सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी कई विधायकों और मंत्री ने कार्यकर्ताओं और जनता की भावनाओं से अवगत कराया।
रामगढ अलवर से विधायक ज्ञानदेव आहुजा ने राम मंदिर, धारा 370 के मुद्दों पर कहा कि सरकार को इस पर पहल करनी चाहिए। कार्यकर्ताओं की भावनाएं इन मुद्दों से खासी जुड़ी हुई है। इस पर अमित शाह ने कहा कि ये राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे हैं। सरकार और पार्टी इन मुद्दों को लेकर काफी गंभीर है। आप को इन मुद्दों पर अच्छी समझ है। आपको (ज्ञानदेव आहुजा)को तो दिल्ली में होना चाहिए था।

LEAVE A REPLY