-अमित शाह के दौरे से प्रदेश के आम नागरिक और व्यापारी हुऐ मायूस-खाचरियावास
जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के राजस्थान दौरे से प्रदेष की पीड़ित जनता को कोई राहत नहीं मिली। पिछले 22 दिन से प्रदेष के मार्बल व्यापारी, मजदूर, मूर्तिकार और कपड़ा व्यापारी हड़ताल पर हैं, जिससे लाखों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। राज्य सरकार के पैसे के दम पर सरकारी बेतहाषा खर्च के जरिये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का राज्य सरकार ने बडी धूमधाम से स्वागत किया, लेकिन इस स्वागत कार्यक्रम में प्रदेष और जयपुर की जनता की भागीदारी नगण्य रही। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरे समय भाजपा नेताओं और मंत्रीयों के साथ ही कार्यक्रमों में व्यस्त रहे।
सरकार ने जनता का दर्द और तकलीफ सुनने का कोई कार्यक्रम नहीं रखा। यदि जनता से मिलने का कार्यक्रम रखा जाता तो सरकार की पोल खुलकर सामने आ जाती और लोग सरकार के प्रति अपनी नाराजगी खुलकर बता पाते। खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की कोई उपलब्धियां अमित षाह के द्वारा जनता के सामने नहीं रखी गई। उनके द्वारा धारा 370, समान आचार सहिंता, राम मंदिर के मुददे पर अपने विधायकों को कोई जवाब नहीं देना, यह दर्षाता है कि भाजपा सरकार अपने वास्तविक मुददो से पीछे हट गई है और इन मुददों पर चर्चा करने की बजाय भाजपाध्यक्ष सिर्फ अपनी ही बात कहते नजर आये। नोटबंदी और जीएसटी पर लोगों और प्रतिनिधियों के विचारों पर कोई सकारात्मक जवाब नहीं देकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि भाजपा की केन्द्र सरकार तानाषाही पूर्ण ढ़ंग से षासन कर रही है। यदि राष्ट्रीय अध्यक्ष के मन में जनता की तकलीफों से कोई सरोकार होता तो वो निष्चित रूप से मार्बल, कपडे और भगवान की मूर्तियों पर लगे जीएसटी को खत्म करने पर जरूर सहमति देते। खाचरियावास ने कहा कि प्रदेष का मुख्य व्यवसाय मार्बल उत्पादन और भगवान की मूर्तियां बनाना तथा कपड़े का व्यापार करना है लेकिन इन मुददों पर जनता के पक्ष में कोई रियायत नहीं देना, प्रदेष की जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि अमित षाह के दौरे से प्रदेष की जनता को मायूसी हाथ लगी है, जनता कुछ रियायतों की उम्मीद कर रही थी, लेकिन इस दौरे से जनता को कुछ नहीं मिला।