नई दिल्ली। वुमन्स वल्र्ड क्रिकेट कप के फाइनल मैच में पहले टॉस जीतकर खेलने उतरी इंग्लैण्ड मजबूत स्कोर खड़े करने में खरी उतर नहीं पाई है। शुरुआत से धीमी शुरुआत रही और विकेट भी गिरते रहे इंग्लैण्ड टीम के। भारतीय टीम की सधी हुई गेंदबाजी, फील्डिंग के चलते इंग्लैण्ड ज्यादा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया। 50 ओवर में इंग्लैण्ड 228 का स्कोर खड़ा कर पाई, उसने सात विकेट खोकर यह स्कोर खड़ा किया।

वैसे तो यह आसान सा टारगेट रहेगा भारतीय टीम के पास। अगर सही तरीके से डटकर बैटिंग करेगी भारतीय टीम तो फाइनल मैच जीत सकेगी, साथ ही पहली बार वल्र्ड कप चैम्पियन भी बन पाएगी। खैर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। क्योंकि तीन बार वल्र्ड चेम्पियन रही इंग्लैण्ड की गेंदबाजी और फील्डिंग काफी मजबूत रही है। यह जरुर है आज के मैच में वह ज्यादा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई है। भारतीय टीम के खिलाडिय़ों को सधी हुई बल्लेबाजी करनी होगी। टारगेट ज्यादा नहीं होने के कारण आसानी से विकेट बचाते हुए यह लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। वैसे भी इस बार जिस तरह से टीम खेल रही है, उससे भारतीय टीम के वल्र्ड कप जीतने के दावे किए जा रहे हैं। सभी क्रिकेटर्स और बॉलर फॉर्म में चल रहे हैं। अगर भारतीय टीम यह मैच जीतती है तो वह पहली बार वल्र्ड कप जीतेगी। 2005 के वल्र्ड कप के फाइनल में भारत तब ऑस्टेलिया से 69 रनों से हार गई थी।

LEAVE A REPLY