Bengaluru: Indian Woman's Cricket Team captain Mithali Raj speaks during a press conference in Bengaluru on Wednesday. PTI Photo by Shailendra Bhojak(PTI3_9_2016_000189B)

लंदन। आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार से निराश कप्तान मिताली राज का कहना है कि महिलाओं के लिए आईपीएल के आयोजन का यह सही समय है। मिताली ने कहा कि भारत में महिला बिग बैश लीग जैसी लीग की शुरुआत होनी चाहिए। इससे महिला क्रिकेट खिलाडय़िों को अच्छे प्रदर्शन का अनुभव मिलेगा और वे अपने खेल में सुधार कर पाएंगी।

उल्लेखनीय है कि लॉड्र्स क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को नौ रनों से हरा दिया। मिताली ने कहा, डब्ल्यूबीबीएल में मिले अनुभव से हमारी टीम की दो खिलाडिय़ों स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के खेल में बहुत सुधार हुआ है। अगर अधिक से अधिक खिलाड़ी इस प्रकार की लीग में हिस्सा लेंगी, तो इससे उन्हें अच्छा अनुभव हासिल होगा, जो टीम के खेल में सुधार करेगा। अगर आप मुझसे पूछें, तो यह समय महिलाओं के लिए आईपीएल की शुरुआत का सबसे सही समय है। हार से मिली निराशा के बावजूद कप्तान मिताली ने इस टूनार्मेंट में अपनी टीम के सफर को खास बताया। उन्होंने कहा, एक कप्तान के तौर पर मैं गौरवान्वित हूं। मैंने अपनी टीम में बदलाव देखा है। हमने इस टूनार्मेंट की अच्छी शुरुआत की थी। खिताबी मैच में टीम की खिलाडिय़ों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारतीय टीम को मिली हार के पीछे का कारण बताते हुए मिताली ने कहा, हर कोई घबराया हुआ था और शायद यही हमारी हार का कारण है। खिलाड़ी अधिक निराश हैं, क्योंकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। यह स्वाभाविक है, इसमें समय लगेगा। इन खिलाडय़िों ने भारत में महिला क्रिकेट के स्तर को बढ़ाने हेतु नए आयाम तय किए हैं और इस पर सभी को गर्व होना चाहिए।

LEAVE A REPLY