जयपुर। जयपुर की नामचीन कॉलेज आईसीजी गल्र्स कॉलेज, मानसरोवर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है। कॉलेज में चल रहे माउंटेनियरिंग कैंप के दौरान कॉलेज की छठीं मंजिल से छात्राओं को उतारा जा रहा था। इसी दौरान एक छात्रा जब मंजिल से नीचे ग्राउण्ड में उतर रही थी तो वहां दीवार पर खड़ी एक छात्रा अदिति का संतुलन बिगड़ गया और वह लहराते हुए नीचे आकर गिरी पड़ी। गिरते वक्त उसने माउंटेनियंरिग के लिए बांधे लोहे के रस्से को पकडऩे की कोशिश की, लेकिन सही पकड़ में नहीं आने से सीधे जमीन पर आकर गिरी। जब हादसा हुआ तब छात्रा रस्से से नीचे की तरफ आ रही थी। यह देखकर वहां मौजूद छात्राओं की चीखें निकलने लगी और कुछ तो यह देखकर गश खा गई। गंभीर अवस्था में छात्रा अदिति को पास के ही अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है। अदिति जयपुर के बापू नगर की रहने वाली है। इस हादसे के बाद परिजनों के साथ छात्राएं, अध्यापकों व कॉलेज प्रशासन सदमे में है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY