ICG Girls College Mansarovar Jaipur, Rock Climbing Training, Student Aditi Sanghi, Giri, Death, Sunil Sanghi, Jaipur Crime News
ICG Girls College Mansarovar Jaipur, Rock Climbing Training, Student Aditi Sanghi, Giri, Death, Sunil Sanghi, Jaipur Crime News

जयपुर। जयपुर की मानसरोवर स्थित आईसीजी गल्र्स कॉलेज में रॉक क्लाइंबिंग ट्रेनिंग के दौरान छठी मंजिल से गिरने से सोमवार को एक छात्रा अदिति सांघी की दर्दनाक मौत हो गई थी। रॉक क्लाइंबिंग ट्रेनिंग के दौरान हुए इस हादसे को देखकर ना केवल वहां मौजूद छात्राओंं की चीखें निकल पड़ी थी, बल्कि हादसे का वीडियो कुछ ही मिनटों में शहर के साथ राजस्थान सीमा से बाहर वायरल हो गया था। यह हादसा जितना दर्दनाक था, उतना ही दुखद और ह्रदयविदारक भी। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम भी हादसे का शिकार हुई अदिति सांघी के पित सुनील सांघी दे रहे थे।

हादसे के वक्त वे भी कॉलेज बिल्डिंग के नीचे खड़े थे। बेटी अदिति को गिरते देख और नीचे गिरने से लहुलूहान देख उनके होश उड़ गए और बमुश्किल हिम्मत करके वे बच्ची को तुरंत उठाकर वाहन से अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे की सूचना जैसे ही अदिति की मां को लगी तो वह भी अस्पताल पहुंची। लहुलूहान बच्ची को देखकर वह भी सदमे में आ गई। माता-पिता गहरे सदमे में है। खासकर अदिति के पिता एकदम से गुमसुम हो गए हैं। रह-रहकर उनकी रुंलाई फूट रही है। बताया जाता है कि आईसीजी गल्र्स कॉलेज में रॉक क्लाइंबिंग ट्रेनिंग प्रोग्राम होते रहते हैं। सुनील सांघी ये प्रोग्राम करवाते हैं। उनकी बेटी अदिति भी इसमें भाग लेती रहती है। लेकिन कल सोमवार को रॉक क्लाइंबिंग के दौरान बैलेंस बिगडऩे से दीवार पर खड़ी अदिति अचानक नीचे गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। इस हादसे से कॉलेज छात्राएं और अध्यापक भी सदमे में है।

LEAVE A REPLY