जयपुर। चुरु स्थित बालरासर अथुणा ग्राम पंचायत की ढ़ाणी प्रेमनगर के राजकीय बालिका उप्रावि में छात्राओं को अश्लील फिल्म दिखाने तथा अभद्र व्यवहार करने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। घटना की जांच एबीईईओ संजय शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर की थी। और कार्रवाई करने के लिए जांच को डीईओ को भेज दी थी मगर उस दिन अवकाश होने के कारण कार्रवाई नहीं हो पाई। डीईओ ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। और उसका मुख्यालय बीदासर का बीईर्ईओ कार्यालय कर दिया। और उन्होंने मामले की जांच सरदारशहर के बीईईओ को सौंप दी है। जांच में बताया गया कि आरोपी शिक्षक की इन हरकतों से नाराज ग्रामीणों ने शिक्षक की पिटाई भी कर दी थी। इस शिक्षक पर पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं।

LEAVE A REPLY