जयपुर। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए दौसा के घनश्याम गुर्जर को राज्य सरकार ने बीस लाख रुपए की नकद सहायता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शहीद जवान घनश्याम के पिता रामकिशन गुर्जर को कारगिल पैकेज के प्रावधान के तहत 20 लाख रुपए नकद सहायता देने की घोषणा की है। श्रीनगर के जकूरा इलाके में सशस्त्र सीमा बल के काफि ले पर 14 अक्टूबर को आतंकवादियों ने हमला कर दिया था, काफिले में शामिल घनश्याम गुर्जर शहीद हो गए।

LEAVE A REPLY