जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने दीपावली पर जयपुर के बाजारों एवं अन्य वाणिज्यिक संस्थानों में सजावट करने पर विद्युत दरों में छूट का तोहफ ा दिया है। इससे बाजारों में सुन्दर और आकर्षक सजावट हो सकेगी।
राजे की पहल पर राज्य सरकार ने जयपुर के बाजारों में सजावट के लिए विद्युत दरों में छूट के आदेश जारी कर दिए हंै। अब आदेश के बाद बाजारों एवं अन्य वाणिज्यिक संस्थानों में सजावट के लिए अस्थाई कनेक्शन लिए जाने पर कॉमर्शियल दर की डेढ़ गुणी दर के बजाय कॉमर्शियल दर ही ली जाएगी। इस छूट से व्यापारी बाजारों में अच्छी सजावट कर सकेंगे। जयपुर के बाजारों में दीपावली पर की जाने वाली सजावट देखने के लिए न केवल देश भर से बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं।

LEAVE A REPLY