kalayugee
murder

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जिसको देख पुलिस भी एक बारगी सन्न रह गई। वाकया दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके का है। जहां एक महिला ने अपने शराबी पति की पहले तो हत्या कर दी। बाद में वह उसके साथ लगातार 2 दिन तक कमरे में ही सोती रही। जब वह उसका गुपचुप में अंतिम संस्कार करने लगी तो एक व्यक्ति को उस पर शक हुआ और पुलिस को सूचित कर दिया। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का खुलासा कर दिया। साथ ही महिला को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के कापसहेड़ा इलाके में शिल्पी अधिकारी (32) नाम से एक महिला अपने पति नीतीश के साथ किराए के कमरे में रहती थीं। शिल्पी एक बैंक में साफ-सफाई कर परिवार का जीवन यापन कर रही थी। जबकि उसका पति नीतीश शराब के नशे में चूर होकर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। जिससे शिल्पी बेहद तंग आ गई। इस पर शिल्पी ने बीते शनिवार नीतीश को जान से मारने का प्लान बनाया। शनिवार को शिल्पी ने नीतीश को अपनी ओर से पार्टी देने की बात कहकर उसे शराब की बोतल थमा दी। जब नीतीश पूरी तरह शराब के नशे में गाफिल हो गया तो वह सो गया। इस पर मौका पाकर शिल्पी ने नीतीश का गलाघोंट कर हत्या कर दी।

-कमरे में लाश के पास ही सोती रही
नीतीश की हत्या करने के बाद शिल्पी लगातार 2 दिन तक उसकी लाश के पास ही सोती रही। उसे समझ ही नहीं आया कि वह लाश को आखिर कहां ठिकाने लगाए। इस पर वह बेसुध होकर रोने का नाटक करने लगी। जब पड़ौसी आए तो बताया कि उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई है। शिल्पी की बात मानकर पड़ौसी उसके अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए और उसे श्मशान घाट लेकर पहुंचे।

-गले पर जख्म देख हुआ संदेह
इधर अंतिम संस्कार के दौरान ही एक शख्स को नीतीश के गले पर गहरे जख्म के निशान मिले। साथ ही गला नीला पड़ा मिला। इस पर उसे संदेह हो गया। उसने इस मामले में पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और महिला से सख्ती से पूछताछ की। जिस पर शिल्पी टूट गई और घटना को बयां कर दिया। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी माजरा खुल गया।

LEAVE A REPLY