नई दिल्ली। कहा जाता है कि गुरु और शिष्य का रिश्ता बड़ा ही पवित्र होता है। लेकिन इंग्लैंड के ब्रिस्टल में गुरु शिष्य के इस पवित्र रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई। जहां एक महिला टीचर ने अपने स्टूडेंट के साथ हवाई यात्रा के दौरान यौन संबंध बना लिए।
हालांकि मामला सामने आने के बाद इस टीचर को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एलेनर विल्सन (28) प्लेन में सवार होकर अपने स्कूल ट्रिप से वापस लौट रही थी। उस दरम्यान उसके साथ उनका स्टूडेंट भी था। इस हवाई यात्रा के दौरान ही टीचर ने अपने स्टूडेंट के साथ प्लेन के टॉयलेट यौन संबंध बनाए।
-सुनवाई के दौरान स्टूडेंट ने आपबीती बताई
प्रफेशनल कनडक्ट पैनल के समक्ष मामले को लेकर जारी सुनवाई के दौरान स्टूडेंट ने बताया कि वर्ष 2015 में गर्मी के मौसम में जिनेवा लौटते समय उसने काफी शराब पी ली थी। तभी टीचर टॉयलेट में घुसीं और उसके साथ यौन संबंध बनाए। सुनवाई के दौरान विल्सन के भाई ने उसका बचाव किया और कहा कि स्कूल से निकलने के बाद वह अपनी दुनिया में व्यस्त हो गई है और उसका नया बॉयफ्रैंड भी है। ब्रिस्टल के स्कूल में दोनों को लेकर काफी चर्चाएं थीं। इसके बाद भी वे एक दूसरे को मैसेज भेजते और शराब पीने के लिए मिलते थे। वर्ष 2015 के सिंतबर माह में स्कूल प्रिंसिपल को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंनं विल्सन से इस मामले में पूछताछ की, लेकिन विल्सन ने इंकार किया तो मामला शांत हो गया।
-धमकी दी तो खुला मामला
इधर मामला शांत होने के बाद एक बार फिर उस समय चर्चाओं में आ गया। जब स्कूल के ही एक ओर स्टूडेंट ने विल्सन को धमकी दी और कहा कि यदि उसके साथ सेक्स नहीं किया गया तो वह मामले का खुलासा कर देगा। मार्च 2016 के दौरान उसने विल्सन को कई मेल किए और बताया कि वह इस घटना के बारे में सब कुछ जानता है। इस तरह के मेल की जानकारी जब पुलिस व स्कूल प्रबंधन को पता चली तो मामले मे सुनवाई हुई। मई 2016 में विल्सन को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया।