जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल एनकाउंटर मामले के दूसरे दिन आनन्दपाल के गांव सांवराद में हुई हिंसा के दौरान सीआई और दूसरे पुलिसकर्मियों पर हमला करने और वाहनों में तोडफोड करने के मामले में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे २१ जनों की जमानत अर्जी मंजूर हो गई है। इस मामले में २३ जनों को अरेस्ट किया गया था। जोधपुर हाईकोर्ट में २१ आरोपियों की जमानत अर्जी लगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
गौरतलब है कि २४जून को गैंगस्टर आनन्दपाल की एनकाउंटर में मौत होने के बाद उसके गांव सांवराद, डीडवाना व अन्य कुछ इलाकों में बड़़ी संखया में लोग जमा हो गए थे। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और सांवराद में पुलिसकर्मियों और थानेदार पर हमला कर दिया। सरकारी वाहनों में तोडफोड कर दी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर २३जनों को अरेस्ट किया था।