देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक ऐसी वारदात हुई है जिससे एक बार तो अच्चे खासे इंसान की भी रूह कांप जाएहै। यहां के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार देर रात अपने खेत में सो रहे किसान पिता-पुत्र की कुछ हमलावरों ने त्रिशूल से वार कर हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने जब शव देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम सिरजम के हरहंगपुर में रहने वाले किसान भोला (66) हर रोज की तरह गुरुवार रात भी अपने बेटे लल्लन (34) के साथ खेतों की रखवाली के लिए खेत में बने टीनशेड में सोने गए थे। देर रात बदमाशों ने पिता-पुत्र की त्रिशूल से वार कर हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह काम पर निकले ग्रामीणों ने दोनों का खून से लथपथ शव देखा। पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा, अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव सिन्हा पीएसी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY