बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र में शनिवार को एक नाबालिग किशोरी से रेप और उसकी हत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में एक आरोपी दिनेश विश्नोई की गिरफ्तारी हुई है। दो आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शनिवार को किशोरी का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था और आज रविवार को भी पोस्टमार्टम नहीं हो सका। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व विधायक व मंत्री देवी सिंह भाटी भी किशोरी के परिजनों के पक्ष में आ गए हैं।
भाटी के नेतृत्व में नोखा हाईवे को जाम कर दिया और हजारों लोग हाइवे पर बैठ गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीकानेर आईजी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं। वे भाटी और पीडित परिवार के लोगों की समझाइश कर रहे हैं। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी और पीडित परिवार को उचित मुआवजा व सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग पर अड़े हैं। पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करने और इसके लिए पुलिस टीमें गठित करने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि दिनेश विश्नोई और उसके साथियों ने पांचू थाना क्षेत्र की एक 13 साल की किशोरी का अपहरण किया और जंगल में ले जाकर उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया। फिर उसकी हत्या करके लाश को झाडिय़ों में फैंक आए। ग्रामीणों को पता लगने पर पुलिस को सूचना दी और दिनेश विश्नोई को गिरफ्तार किया। उधर, किशोरी से रेप व मर्डर के बाद पीडि़त परिवार के पक्ष में सैकड़ों लोग आ गए और आरोपियों की गिरफ्तारी तक पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। अभी भी क्षेत्र में तनाव है।