जयपुर। जयपुर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट अजय गोदारा की अदालत में एसओजी ने राजस्थान विश्वविद्यालय पेपर लीक प्रकरण में आरोपी प्रोफेसर जे पी जाट और पेपर सेटर जेनेन्द्ग गुप्ता के खिलाफ चालान पेश किया तथा फरार छात्रा नीरज के खिलाफ धारा 173 में जांच लंबित रखी है। आरोप पत्र के अनुसार बीए पार्ट.3 के भुगोल विषय के द्बितीय प्रश्न पत्र के लीक होने के इस मामले में17 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच में पता चला कि पेपर में प्रश्नों का चयन जेनेन्द्र गुप्ता ने किया था। गुप्ता ने इसकी सूचना जे पी जाट को दी। वहीं जाट ने प्रश्नों को परीक्षा से पहले ही छात्रा नीरज को बता दिया था। बाद जांच एसओजी ने जे पी जाट को 14 जून और जेनेन्द्र को 16 जून को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY