नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह को कर्नाटक और गोवा के चुनाव प्रभारी पद से हटाने के बाद अब तेलंगाना के प्रभारी पद से भी हटा दिया है। उनकी जगह अब आरसी कुंठिया के नेतृत्व में नई टीम का गठन किया गया है।

एआईसीसी के जनार्दन द्विवेदी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह को तेलंगाना के जनरल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। तेलंगाना की नई टीम में सतीश जरकीहोली को सचिव बनाया गया है। बता दें इससे पहले अप्रैल माह में दिग्विजय सिंह को कर्नाटक व गोवा के चुनाव प्रभारी पद की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया था। गोवा में 40 सीटों को लेकर हुए विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक 17 सीटें जीतने के उपरांत भी कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने में सफल नहीं हो सकी थी।

जबकि कम सीटें जीतने के बाद भी भाजपा ने तत्परता दिखाते हुए मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार का गठन कर लिया था। उस मामले में दिग्विजय सिंह की तीखी आलोचना हुई। इसके बाद उन्हें गोवा के प्रभारी पद से हटा दिया गया।

LEAVE A REPLY