जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर मामले में सरकार द्वारा सीबीआई की जांच के लिए मंजूरी मिलने के बाद आन्दोलन खत्म हो गया मगर अब राजपूत समाज में सरकार के खिलाफ थोड़ी कसक तो बाकी है ही। इधर अजित सिंह राजस्थान के नए डीजीपी बने और अपने बयान में उन्होंने कहा कि आनन्दपाल मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
लोग यह सोच रहे हैं कि डीजीपी ने अब क्यों कहा कि सीबीआई जांच होनी चाहिए पहले क्यों नहीं कहा। इस पर डीजीपी ने पत्रकारों को बताया कि मुझे भी एनकाउंटर स्थल पर जाने का मौका मिला और मैं यह कह सकता हूं कि यह एनकाउंटर फर्जी नहीं था इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। दिनेश एमएन के सोहराबुद्दीन केस से बरी होने के बारे में उन्होंने बताया कि दिनेश एमएन एक दबंग और ईमानदार पुलिस अफसर है। उन्होंने कहा कि पुलिस की पहली प्राथमिकता ही यही है कि आमजन को सुरक्षा के लिए हमेशा तत्प रहे।