जयपुर। मारवाड़ी भाषा को संरक्षित और इसे अधिक सम्रद्ध बनाने के लिए “ मारवाड़ी भाषा अकादमी “ दिल्ली में स्थापित होगी. जिसकी घोषणा अभी हाल ही में दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के भाषा एवं संस्कृति मंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकार की और से की। इस सिलसिले में आम आदमी पार्टी शीघ्र ही मारवाड़ी भाषा से जुड़े विद्धानो, लेखको, कवियों और भाषाई अन्वेषकों का सम्मेलन आयोजित करेगी। यहाँ यह जानना जरुरी होगा कि राजस्थान आम आदमी पार्टी के पर्यवेक्षक के रूप में पिछले महीने ही डॉ. कुमार विश्वास ने काम संभाला है। इसी सिलसिले में 10 जून को दिल्ली में हुई राजस्थान के आप पदाधिकारियों बैठक में कुमार विश्वास ने घोषणा की थी कि वो राजस्थान की भाषाओ को सम्रद्ध बनाने के लिए दिल्ली सरकार से अकादमी बनाने जेसे प्रयास का अनुरोध करेगे। ठीक एक महीने बाद दिल्ली सरकार ने मारवाड़ी अकादमी बनाने की घोषणा कर राजस्थान को सम्मान दिया।
मारवाड़ी भाषा अकादमी के जरिये दिल्ली में मारवाड़ी भाषा की शिक्षा के लिए आधारभूत सुविधा दी जाएगी। मारवाड़ी भाषा का प्रचार – प्रसार करने के लिए शॉर्ट टर्म कोर्स जैसे प्रयास भी किये जाएंगे। इसमें किसी भी उम्र के अभियार्थी प्रवेश ले सकेंगे। ये अकादमी एक तरह से मारवाड़ी सांस्कृतिक केंद्र के रूप में काम करेगी। मारवाड़ी अकादमी दिल्ली में स्थापित की जा रही दूसरी अन्य स्थानीय भाषाओ की अकादमियों के साथ समन्वय भी स्थापित कर सकेगी। आम आदमी पार्टी राजस्थान का सांस्कृतिक विंग दिल्ली सरकार की मारवाड़ी अकादमी के साथ मारवाड़ी भाषा विदो, कवियों, लेखको, भाषाई अन्वेषकों को जोड़ने में मदद करेगा. राजस्थान आम आदमी पार्टी “ मारवाड़ी अकादमी “ की स्थापना में सक्रिय भूमिका अदा करने का प्रस्ताव दिल्ली सरकार को देगी।