मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मौनपुरी जिले के किशनी थाने की पुलिस और स्वाट टीम ने बीते दो माह पूर्व किशनी में हुई युवक की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक की भाभी सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस दो अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने गुरुवार को बताया, बीती 15 मई की रात किशनी थाना क्षेत्र के रायहार पुल के पास नगला जंगी निवासी जयवीर सिंह की सरिया से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के खुलासे के लिए किशनी थाना पुलिस और स्वाट टीम को लगाया गया था।
थानाध्यक्ष किशनी शशिकांत सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए जयवीर की भाभी जसोदा देवी और पड़ोस में रहने वाले युवक मोना जाटव को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया, जयवीर की हत्या उसकी भाभी जशोदा ने अपने ननदोई व दो अन्य लोगों के साथ मिलकर की है। पुलिस ने जशोदा व अन्य अभियुक्त अनूपपुर निवासी मोना जाटव को गिरफ्तार कर लिया। फरार दो अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। जशोदा ने अपने ही देवर की हत्या महज जमीन के लालच में करा दी थी। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 5,000 रुपये से पुरस्कृत किया है।