जयपुर। पिछले दिनों बीकानेर के पांचू थाना क्षेत्र में नाबालिग से हुए दुष्कर्म और उसकी हत्या का मामला अभी थमा नहीं था कि एक और नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडि़त बालिका के ताऊ ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरे छोटे भाई की पुत्री घर में अकेली सो रही थी उस समय घर में कोई नहीं था। तभी 2:00 बजे के करीब जांगलू निवासी सुन्दरलाल पुत्र मुनीराम घर आया उसने कमरे में जाकर गेट अन्दर से बंद कर लिया और दुष्कर्म किया। इतने में ही घर की बाखल में बनी पानी की कूंड में मेरे छोटे भाई की पत्नी पानी भरने आई तो सुन्दरलाल उसे देखकर भाग खड़ा हुआ। तभी मेरे भाई की पुत्री कमरे से बाहर आई और उसने अपने साथ हुए दुष्कर्म की सारी हकीकत अपनी मां को बताई।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सुन्दरलाल की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने भी तत्पराता से रिपोर्ट लिखकर पीडि़त परिवार को तुरंत न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही एक केस उन्हीं के थाने में चल रहा है जिससे पांचू थाने की पुलिस पर काफी दबाव है। गत दिनों हुए ऐसे ही एक मामले में पांचू थाने के कुछ पुलिसकर्मी निलंबित भी हो चुके हंै। और इसमें काफी राजनीति हो रही है जिससे पुलिस की काफी छिछालेदार हो रही है। यही कारण है कि पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा है। जिस कारण पुलिस ने तत्परता से रिपोर्ट लिखकर जांच शुरु कर दी है। यह घटनाएं समाज के साथ-साथ पांचू थाना क्षेत्र के लिए भी शर्मसार करने वाली है क्योंकि पिछले चन्द दिनों में दो नाबालिगों से दुष्कर्म की घटनाएं हो गई। यह बात इस बात की ओर इशारा करती है कि पांचू थाना क्षेत्र की पुलिस की कार्यप्रणाली संदिग्ध है और अपराधियों में उनका कोई डर नहीं है।