जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि गुड गवर्नेंस केवल राज्य सरकार ही नहीं बल्कि पार्षद स्तर तक हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। गरीब से गरीब, वंचित से वंचित और पिछड़े से पिछड़े व्यक्ति ने भाजपा पर अपना भरोसा जताया है और अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम उसके भरोसे का कायम रखें। राजे शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के महापौर, उप-महापौर और पार्षदों की संगठनात्मक बैठक को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में सोडियम लाइटों के स्थान पर एलईडी लाइटें लगाने की योजना के कारण प्रदेशभर में करोड़ों रुपए की बिजली की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकाय अगर अपने-अपने क्षेत्रों में सोलर पैनल लगाने पर ध्यान केन्द्रित करें तो बिजली की और अधिक बचत हो सकती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरों में जीवन जीने के स्तर में सुधार ही नगरीय निकायों की सफलता का मानदंड है और यही महापौर, उप-महापौर तथा पार्षदों के काम का आकलन। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और विकास के आधार पर हर शहर अपनी एक अलग पहचान बनाए तथा शहर में हरियाली के साथ-साथ जीवन जीने के स्तर में वृद्धि करने के प्रयास करें। श्रीमती राजे ने पार्षदों से कहा कि प्रदेश के सभी नगर निगम क्षेत्रों में कई ऐसे नवाचार हुए हैं जिनसे लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है। इन नवाचारों को आवश्यकतानुसार दूसरे नगर निगमों को भी अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी. सतीश, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, जिलों के प्रभारी मंत्री तथा नगर निगमों के महापौर, उप-महापौर एवं भाजपा पार्षद उपस्थित थे।