नई दिल्ली। कड़े कानून और पहनावे को लेकर रुढि़वादी दृष्टिकोण रखने वाले सऊदी अरब में अब बदलाव की लहर देखने को मिल सकती है। इस मामले में ऐसे संकेत मिलने भी लगे हैं। इसकी शुरुआत सऊदी के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कर दी है। सलमान ने सऊदी अरब में एक ऐसे लग्जरी रिसोर्ट को खोलने की इजाजत दे दी है जिसमे महिलाओं को बिकनी पहनने की इजाजत होगी।

यह रिसोर्ट देश के नॉर्थ वेस्ट कोस्टलाइन के पास इसे रेड सी के नाम से खोला जाएगा। इस रिसोर्ट का निर्माण 2019 से शुरू होगा, जो 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह लगून आइलैंड के पास 200 मील के दायरे में बनने वाले इस रिसोर्ट में महिलाएं पुरुषों के सामने भी बिकनी पहन सकेंगी। यहां आने वाले टूरिस्ट पैराशूटिंग, ट्रैकिंग सरीखी गतिविधियां कर सकेंगे। इस रिसोर्ट को अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर चलाया जाएगा। इस रिसोर्ट के बनने के बाद सऊदी अरब इंटरनेशनल टूरिजम मैप में शामिल हो सकेगा।

-बंदिशेां से मिलेगी राहत
बताया जा रहा है कि यह रिसोर्ट पूरी तरह सेमी ऑटोनोमस होगा। जहां महिलाओं को सऊदी के परम्परागत कपड़ों मसलन बुर्का और नकाब पहने सरीखी बंदिशों से राहत मिलेगी। इसमें विदेशी सैलानियों को आने की छूट होगी।

-सख्त नियमों के तौर पर है सऊदी की पहचान
बता दें सऊदी अरब को अपने कड़े और सख्त नियमों के लिए जाना जाता है। यहां महिलाओं को ड्राइविंग करने की छूट नहीं है। महिलाएं बिना स्वीकृति यात्रा नहीं कर सकती हैं। उन्हें अगर घर से बाहर निकलना है तो सिर व पूरे शरीर को ढक कर ही बाहर जाना पड़ता है।

LEAVE A REPLY