-गुजरात दौरे में हमले के बाद राहुल गांधी का बयान, हमलों से डरने वाला नहीं
जयपुर। गुजरात के बाढ़ प्रभावित बनासकांठा में दौरे के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर कुछ लोगों ने पत्थर फैंके, जिससे कार के शीशे टूट गए और कार में बैठे गुजरात पीसीसी चीफ भरत सिंह के चोटें आई। हालांकि राहुल गांधी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस ने इस संबंध में एक जने को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, इस हमले के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस तीखी प्रतिक्रिया दी है। इस हमले के पीछे भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए निशाना साधे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के लोगों से डरने की जरुरत नहीं है।
ऐसे हमलों से मैं डरने वाला नहीं हूं और ना ही कांग्रेस का कार्यकर्ता। महात्मा गांधी ने सिखाया है कि पत्थरों और हिंसा से डरे नहीं। यहां लोगों के दुख जानने आया हूं। भारत सरकार और गुजरात सरकार बाढ़ पीडि़तों के लिए कुछ नहीं कर रही है। हम लोकसभा और राज्यसभा में लोगों के दुख दर्द को उठाएंगे। गौरतलब है कि राजस्थान में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद राहुल गांधी गुजरात के सर्वाधिक प्रभावित बनासकांठा में गए, जहां वे पहुंचे तो लोगों ने काले झण्डे दिखाए और नारेबाजी की। एक जगह पर कुछ लोगों ने उनकी कार पर पथराव भी किया, जिसमें कार के शीशे टूट गए।