नई दिल्ली। पाकिस्तान के बीते 25 सालों की अवधि में पहली बार किसी हिंदू नेता ने केन्द्रीय कैबिनेट में अपनी जगह बनाई है। पाक के नए अंतरिम प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने सिंध प्रांत से आने वाले डा. दर्शन लाल को अपने मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री बनाया है।
अब्बासी ने प्रधानमंत्री पद के लिए शुक्रवार को ही शपथ ली थी। अपनी कैबिनेट में अब्बासी ने 6 ऐसे नए चेहरों को जगह दी है जो पूर्व पीएम नवाज शरीफ के मंत्रिमंडल में नहीं थे। इन चेहरों में डा. दर्शन लाल भी शामिल है। अब्बासी ने इस नई कैबिनेट का गठन अगले वर्ष होने वाले आम चुनावों को लेकर किया गया है। अंतरिम पीएम अब्बास ने दर्शन लाल को पाक के चार प्रांतों खैबर पख्तूनख्वां, पंजाब, सिंध और ब्लूचिस्तान के बीच कोऑर्डिनेशन की जिम्मेदारी दी है।
वर्ष 2013 में डा. दर्शन लाल दूसरी मर्तबा पीएम नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल-एन की पार्टी के टिकट पर अल्पसंख्यक कोटे से सांसद चुनकर आए थे। डा. दर्शन लाल सिंध प्रांत के घोटकी जिले के मीरपुर मथेलो के रहने वाले हैं और वहीं पर प्रैक्टिस करते थे ।