हरियाणा। वन रैंक वन पेंशन समेत अन्य मांगों को लेकर जहर खाकर आत्महत्या करने वाले पूर्व फौजी रामकिशन ग्रेवाल का गुरुवार को उसके गांव भिवानी के बामला में अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा समेत आप और कांग्रेस के कई बड़े नेता वहां मौजूद थे। हरियाणा सरकार के कई मंत्री भी वहां मौजूद थे। हजारों लोगों ने रामकिशन को अंतिम विदाई दी। रामकिशन ने पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर बुधवार को दिल्ली में जहर खाकर जान दे दी थी। अस्पताल में रामकिशन के परिजनों से मिलने गए अरविन्द केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। दिल्ली में बड़ा हंगामा हुआ। रामकिशन के घर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

LEAVE A REPLY