मुंबई। अभिनेत्री नरगिस फाखरी आगामी लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2017 में फैशन डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए रैंप पर शोजस्टॉपर के रूप में जलवे बिखेरेंगी। कार्यक्रम का आगाज 16 अगस्त से होगा। नरगिस ने ट्विटर पर इस खबर की घोषणा की। वह 19 अगस्त को रैंप पर जलवे बिखेरते नजर आएंगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 19 अगस्त को लैक्मे फैशन वीक में मेरी पसंदीदा डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए ग्रीस से आने के लिए उत्सुक हूं। मिलते हैं। उल्लेखनीय है कि पांच दिवसीय कार्यक्रम यहां सेंट रेगिस होटल में आयोजित होगा और इसका समापन 20 अगस्त को होगा। कार्यक्रम में रीतू कुमार, मसाबा गुप्ता, मनीष मल्होत्रा, राहुल मिश्रा, गौरांग, फाल्गुनी और शेन पीकॉक जैसे दिग्गज अपने संग्रह पेश करेंगे।

LEAVE A REPLY