बीकानेर. बीकानेर शहर जिला कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे गौ रक्षा अभियान के तहत आज निराश्रित गौवंश को स्थान मुहैया करवाने के लिए बीकानेर बंद को ऐतिहासिक जनसमर्थन मिला. दोपहर एक बजे तक बीकानेर के सभी बाजार पूर्णतया बंद रहे |व्यापरियो ने आज गौ माता के लिए बंद को भरपूर समर्थन देकर यह जता दिया है की वो भी इस मसले पर स्थायी समाधान चाहती है| शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की बीकानेर के निराश्रित गौवंश के लिए आस पास के क्षेत्रो में हजारो बीघा जमीन राज्य सरकार के पास गोचर के रूप में मौजूद है जहा इन 17000 निरैश्रितो को रखने और चारे की व्यवस्था की जा सकती है फिर भी प्रशासन इनके लिए कोई कार्य नहीं कर रहा जो की साबित करता है की राज्य सरकार के इशारे पर प्रशासन जानबूझकर इस समस्या को बढ़ा रहा है|
यशपाल गहलोत ने साफ़ कहा की गौवंश को बचाने के लिए कांग्रेस प्रशासन और राज्य सरकार से उस वक़्त तक लड़ती रहेगी जब तक इनका स्थायी समाधान ना कर दिया जाए| और आज का ये संकेतात्मक बंद और उसमे मिला अपार जनसमर्थन यह दर्शाता है की हर जाती हर धर्म हर तबके के लोग व्यापरी साथी भी इस महत्वपूर्ण विषय पर कांग्रेस के साथ है इसलिये प्रशासन जल्द से जल्द इनके लिए कोई माकूल व्यवस्था करे अन्यथा आने वाले दिनों में इस से भी बढ़कर आंदोलन और जनाक्रोश झेलने को तैयार रहे क्योंकि हम समाधान करवाके ही दम लेंगे|
वरिष्ठ नेता गोपाल गहलोत ने कहा की आज तक लगभग 2 माह से ज्यादा का समय प्रशासन मांग चूका है और उनके आश्वाशन पर कांग्रेस ने विश्वास भी किया लेकिन इतने लंबेक्सम्य तक निराश्रित गौवंश के लिए कोई हल ना निकालना प्रशासन के रवैये पर सवालिया निशान लगाता है|गोपाल गहलोत ने कहा की प्रशासन और सरकार यह ना सोचे की हम सिर्फ आंदोलन और प्रदर्शन करके इतिश्री कर लेंगे कांग्रेस आंदोलन को और उग्र करते हुए प्रशासन और राज्य सरकार को सड़को पर घेरने का कार्य करने में कोई संकोच नहीं बरतेगी| आज के बंद को मिला समर्थन यह बताने के लिए काफी है की बीकानेर का हर व्यक्ति गौवंश की दुर्दशा पर दुःखी है और वो भी इसका स्थायी समाधान चाहता है|
वरिष्ठ नेता जनार्दन कल्ला ने कहा की अब समय आ गया है इस सरकार को हर हाल में गौवंश के लिए ठोस कार्यवाही करनी पड़ेगी अन्यथा आज का प्रदर्शन जता रहा है की आंदोलन का अगले चरण में जनता किस तरह उद्वेलित होकर निराश्रित गौवंस के लिए सरकार और प्रशासन की नींद उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी
पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा ने कहा की बड़े शर्म की बात है की आज सड़को पर गौ माता लाचार और बेबस उनके राज में घूम रही है जिनको सत्ता इसी गाय के नाम से नसीब हुई लेकिन कांग्रेस गौवंश के लिए इस सरकार और प्रशासन से हर मोर्चे पर लड़ने को तैयार है लेकिन मांनेगे तभी जब इनका स्थायी समाधान कर दिया जाएगा|
यशपाल गहलोत गोपाल गहलोत भवानीशंकर शर्मा जनार्दन कल्ला श्रीलाल व्यास अब्दुल मजीद खोखर लगातार बंद के लिए बनाई गयी टोलियों से जानकारी लेते रहे और बीकानेर के सभी बाजारों का निरीक्षण करते रहे वही कांग्रेस की अलग अलग टोलियों ने बाजर बंद का जिम्मा संभाल रखा था|