तिरुअनंतपुरम। भाजपा ने अब अपना रूख केरल की तरफ करने का मन बना लिया है। अमित शाह अब केरल में रोड़ शो करेंगे और भाजपा का जनाधार बढ़ाने के काम को मजबूती प्रदान करेंगे। इसलिए वे आगामी कुछ दिनों में केरल में एक बड़ा रोड़ शो करने की योजना बना चुके हैं। वहीं आरएसएस पदाधिकारी एस.राजेश की हत्या के बाद बीजेपी कार्यकतार्ओं में उपजे आक्रोश को देखते हुए पार्टी ने केरल में एक बड़ा रोड शो करने का फैसला किया है। कन्नूर से तिरुअनंतपुरम तक चलने वाले लगभग पांच सौ किलोमीटर के इस रोड शो की शुरुआत और समापन पार्टी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। पार्टी इस मेगा रोड शो के जरिए राज्य में अपनी मुखर विरोधी सीपीएम को आक्रामक तरीके से राजनीतिक जवाब देना चाहती है। पार्टी को लग रहा है कि इस मौके का इस्तेमाल राज्य में बीजेपी का आधार मजबूत करने के लिए भी किया जाए। उल्लेखनीय है कि राज्य में सीपीएम और बीजेपी आरएसएस के बीच लंबे समय से हिंसात्मक टकराव होता आ रहा है, लेकिन बीजेपी का कहना है कि राज्य में सीपीएम की अगुआई वाली सरकार बनने के बाद से बीजेपी और आरएसएस कार्यकतार्ओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और उनकी हत्याएं की जा रही हैं।
अब पार्टी पर लगातार यह दबाव बन रहा है कि वह इन हत्याओं के खिलाफ आक्रामक राजनीतिक कदम उठाए। बीजेपी सूत्रों ने बताया कि इस मेगा रोड शो की शुरुआत ओणम के बाद सितंबर के दूसरे सप्ताह में कन्नूर से होगी। लगभग एक सप्ताह तक चलने वाला यह रोड शो राज्य के दस जिलों से होता हुआ तिरुअनंतपुरम पहुंचेगा। पार्टी इसे कितनी गंभीरता से ले रही है, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा रहा है कि एक सप्ताह तक रोजाना बीजेपी शासित राज्यों का कोई मुख्यमंत्री और पार्टी का सीनियर लीडर इस रोड शो में हिस्सा लेगा। रोड शो का समापन तिरुअनंतपुरम में किया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में आरएसएस, बीजेपी कार्यकर्ता सबसे अधिक हिंसा का शिकार कन्नूर और तिरुअनंतपुरम में ही बने हैं।