जयपुर। राजस्थान में इस वर्ष हज यात्रा को लेकर पहली उड़ान राजधानी जयपुर से रवाना हुई। इस बार खास बात यह रही कि पहली उड़ान में जाने वाले 215 यात्री डबल डेकर जंबो जेट बोइंग विमान में सवार होकर गए। हज यात्रा को लेकर उड़ानों का सिलसिला 18 अगस्त तक जारी रहेगा।
जंबो जेट 747 की पहली फ्लाइट सुबह 11.40 बजे रवाना हुई। 420 क्षमता वाला एयर इंडिया का बोइंग विमान 787 ड्रीम लाइनर पहली बार सांगानेर एयरपोर्ट पर उतरा, जो नागपुर से 200 यात्रियों को लेकर जयपुर आया था। इसमें 215 यात्री सवार हुए। यह विमान कुल 12 फेरे करेगा। हज यात्रियों की वापसी 25 सिंतबर से शुरू होगी। जो मदीना से सीधे जयपुर आएंगे। इस साल राजस्थान से जाने वाले हाजियों को 13 उड़ानों के जरिए जयपुर से जेद्दाह पहुंचाया जाएगा।
            
		































