नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 2जी से संबद्ध मामले में मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा कार्ति चिदंबरम के खिलाफ जारी किए गए लुकआउट नोटिस पर लगी अंतरिम रोक के खिलाफ सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर और न्यायमूर्ति डी.वाई.चंद्रचूड़ की पीठ के समक्ष मामले पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया।
मेहता ने अदालत को बताया कि कार्ति के खिलाफ जारी किए गए लुकआउट नोटिस पर रोक लगाने का आदेश सीबीआई को शुक्रवार को मिला और उससे अगले दो दिन शनिवार और रविवार को अवकाश था, इसलिए वे इस मामले पर त्वरित सुनवाई के लिए सोमवार को अदालत से गुहार लगा रहे हैं। मेहता ने पीठ को बताया कि इस मामले पर फैसला सुनाने का अधिकार मद्रास उच्च न्यायालय के पास नहीं है। मेहता ने अदालत कक्ष से बाहर निकलते हुए कहा कि लुकआउट नोटिस पर रोक लगाने के खिलाफ याचिका दायर की गई है।