जयपुर। जयपुर डिस्कॉम ने आज 15 अगस्त के पावन अवसर पर अपनी ईमानदारी, सजगता, किसी के दबाव में आकर काम ने करने की मंशा रखने वाली दबंग जेईएन संगीता मीणा को जयपुर डिस्कॉम की ओर से आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रमाणपत्र और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संगीता मीणा की छवि एक दबंग और बैखोफ जेईएन की है। जो अपने काम को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करती है। उसके लिए चाहे फिर किसी भी मुसीबत का सामना करना पड़े। ऐसा ही एक कारनामा उन्होंने पिछले माह भी किया था। जिसमें उन्होंने एक रिटाडर्य आईएएस रामखिलाड़ी मीना के घर बिजली चोरी पकड़ी।

चोरी पकड़ी जाने के बाद आईएएस रामखिलाड़ी ने उन्हें काफी भला-बूरा कहा और कई तरह की धमकियां भी दी। मगर संगीता किसी के दबाव में नहीं आई। उन्होंने अपने कर्मचारियों को साफ कह दिया कि रामखिलाड़ी का बिजली कनेक्शन काट दिया जाए। इस पर आईएएस रामखिलाड़ी घबराए और अपने दोस्त संजय मल्होत्रा के फोन लगाया जो राजस्थान सरकार में सचिव विद्युत निगम है और एक आईएएस है मगर संगीता मीणा ने उनसे बात करने से साफ इनकार कर दिया था। फिर उन्होंने रामखिलाड़ी का बिजली कनेक्शन काट दिया। जिससे उनकी इस कर्तव्यपराणता की चहुंओर प्रशंसा हुई। आज जयपुर डिस्कॉम ने भी उन्हें सम्मानित करके इस बात का परिचय दिया कि विभाग में ईमानदार लोगों की कद्र की जाती है तथा उनका उत्साह भी बढ़ाया जाता है। जो सरकार और प्रदेश की जनता के लिए गर्व की बात है।

घटना में संगीता मीणा ने रामखिलाड़ी के घर बिजली चोरी पकड़ने के बाद उनका लगभग 6 लाख रुपए का चालान बनाया। जो कि दबाव के कारण पूर्व आईएएस को हाथों-हाथ जमा कराना पड़ा। यह एक मिसाल भी है जो संगीता ने पेश की, अगर एक आईएएस का बिजली कनेक्शन अनियमितताओं के कारण कट सकता है तो फिर कोई भी बिजली चोरी करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करना निश्चित है। इस घटना के मीडिया में आने के बाद बड़े-बड़े अफसरों ने भी अपने मीटर दुरूस्त करवाए और जिस चीज से बिजली विभाग को नुकसान पहुंच रहा था वह सब उन्होंने दुरूस्त किया। यह सब संगीता मीणा के साहस और कर्तव्यनिष्ठा का ही परिणाम है। जिससे आज जयपुर डिस्कॉम भी उन्हें सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहा है।

LEAVE A REPLY