नई दिल्ली। पीओके में भारतीय सेना की सजिर्ज़्कल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर तनाव बढ़ाने की नई चाल चली है। जवाबी कार्रवाई के बाद से अब तक 99 बार सीजफायर तोडऩे वाले पाक ने जम्मू वाले क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी सेना की तैनाती में इजाफा कर दिया है। एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, जम्मू में भारत से लगती 190 किलोमीटर लंबी सीमा पर पाकिस्तान ने अपनी चौकियों की निगरानी का काम सेना के हवाले कर दिया है। पहले पाक रेंजर्स के जवान यह काम देखते थे। सरकार और बीएसएफ के सूत्रों के अनुसार, यह बात सही है। कि पाक ने अपनी अग्रिम चौकियों पर रेंजर्स की जगह सैनिकों की तैनाती की है। और हथियार भी तैनात किए गए हैं। ऐसी सूचना है कि पिछले आठ-नौ दिनों से उस पार हलचल बढ़ी है। गाडिय़ों से सैनिकों और हथियारों को लाया जा रहा है। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि पाक सेना सीमा पर अपनी क्षमता बढ़ा रही है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी का कहना है कि सीमा पर पैदा हुए इस संकट के पीछे जनरल राहील शरीफ हैं। वह इसका फायदा उठाकर नए सेनाध्यक्ष पर निर्णय लेने की स्थिति में आना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY