जयपुर। राजस्थान में एसओजी इन दिनों आईजी दिनेश एमएन के नेतृत्व में अपनी सफलता की नई इबारत ही लिख रही है। पहले जहां सैक्स के जरिए ब्लैकमेल करने के मामले में एक बड़े गिरोह का खुलासा किया था। वहीं राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक मामले में तह तक जाकर आरोपियों को पकड़ा।
इसी क्रम में एक बार फिर पॉर्न वीडियो बनाकर एक बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने के मामले में एक एसओजी ने एक प्रॉपर्टी डीलर को धरदबोचा। जो एक बुजुर्ग का फार्म हाउस में पॉर्न वीडियो बनाकर पिछले डेढ़ साल से ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी प्रॉपर्टी डीलर बुजुर्ग से अब तक 50 लाख रुपए की राशि ऐंठ चुका है। एसओजी के हत्थे चढ़ा ब्लैकमेलर प्रॉपर्टी डीलर मन्नालाल चौधरी (40) है। जो मानसोवर के मान्यावास स्थित अशोक विहार में रहता है।
-वीडियो बनाकर, रुपए ऐंठने लगा
पुलिस ने बताया कि पीडि़त 60 वर्षीय बुजुर्ग का आरोप है कि मन्नालाल चौधरी का उससे कई वर्षों से संपर्क था। करीब डेढ़ साल पहले वह उसे एक फार्म हाउस पर ले गया। वहां एक युवती पहले से ही मौजूद थी। मन्नालाल ने युवती को खुद की परिचित होना बताया और उसके साथ फोटो लेने के साथ ही वीडियो बना लिया। इसके बाद से ही वह उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा। इस तरह वह उस बुजुर्ग से करीब 50 लाख रुपए की राशि ऐंठे।
-परिवार ने दिया साथ, एसओजी को बताई पीड़ा
इधर सोमवार को एक बार फिर मन्नालाल ने बुजुर्ग से 3 लाख रुपए ओर मांगे। ऐसे में पहले से ही मानसिक रुप से प्रताडि़त हो चुका बुजुर्ग उसकी डिमांड सुनकर खासा परेशान हो गया। इस पर उसने यह बात अपने परिवार के लोगों को बताई। परिवार के लोगों ने समझदारी दिखाते हुए उसे साथ लेकर एसओजी से मिले। जहां एसओजी ने मामले की तस्दीक कराई तो मामला सही निकला। इस पर एसओजी ने मानसरोवर पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई के लिए कहा।
-रुपए लेने पहुंचा और धरा गया
इधर मानसरोवर पुलिस ने आरोपी मन्नालाल की गिरफ्तारी के लिए पूरी तरह जाल बिछा दिया। पुलिस ने बुजुर्ग की मन्नालाल से बात कराई और उसे रुपए देने के लिए कहा। जहां मन्नालाल ने रुपए लेेने के लिए स्वयं उसके घर आने की बात कही। जब मन्नालाल रुपए लेने आया तो कुछ ही दूरी पर तैनात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।