जयपुर। यूएसए में लॉस एंजिल्स में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर सर्विसेज गेम्स में बीकानेर के गोल्फर, सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी, पुष्पेंद्र राठौड़ ने गोल्फ में गोल्ड एवं सिल्वर मैडल जीते हैं। राठौड़ के तीन राउंड्स में 77, 71 और 74 स्कोर थे। व्यक्तिगत खेलों में उन्होंने नेट स्कोर में गोल्ड मैडल तथा ग्रोस स्कोर में सिल्वर मैडल जीता। इन मैडल्स् को जीतने के लिए ही डीआईजी राठौड़ ने इन खेलों में भाग लिया था। वे इससे पूर्व भी अनेक प्रतियोगिताओं में कई मैडल जीत चुके हैं। इस इंटरनेषनल एथलेटिक इवेंट में विभिन्न देषों से 300 गोल्फर्स शामिल हुए थे। राठौड़ ने कहा कि ‘‘सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक, के. के. शर्मा ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जो स्वयं एक बेहतरीन गोल्फ खिलाड़ी हैं।‘‘ राठौड़ वर्तमान में नई दिल्ली में तैनात हैं।
इसके अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से हरियाणा पुलिस के एसपी कुलविंदर सिंह भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। टीम इवेंट में इस जोड़ी ने नेट स्कोर्स में गोल्ड मैडल तथा ग्रोस स्कोर्स में ब्रोंज मैडल जीता। इस प्रतियोगिता में 80 से अधिक देश शामिल हुए हैं। यूएसए में 7 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित यह गोल्फ प्रतियोगिता लॉस एंजिल्स के ट्रम्प नेशनल गोल्फ क्लब, हार्डिंग गोल्फ क्लब एवं विल्सन गोल्फ क्लब में आयोजित की गई।