नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। अधिकतर यूवा और शहरी लोग 24 घंटे आॅनलाइन रहते हैं। और थोड़ी-थोड़ी देर में अपना स्टेट्स चैक भी करते रहते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि क्या सोशल मीडिया पर चलने वाली खबरें और जानकारियां क्या सही होती है। यह कहना शायद मुश्किल होगा। ऐसी ही एक जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया द्वारा जल्द जारी होने वाले 50 रुपये के नए नोट की तस्वीरें दिखाई गई हैं। और उसमें कहा गया है कि आरबीआई जल्द ही 50 रुपये के अलावा 20 रुपये का नया नोट अगले महीने दश्हरे से पहले लॉन्च हो सकता है।

तस्वीरों के मुताबिक, 50 रुपये का नया नोट फिरोजी कलर में होगा। इस नोट की प्रिंटिंग और डिजाइन अभी चल रहे 500 और दो हजार के नोट की तरह है। यह करेंसी नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 का होगा और इस पर गर्वनर उर्जित पटेल के सिग्नेचर हैं। इस नए नोट के पीछे वाले हिस्से पर दक्षिण भारत के मंदिर की फोटो छपी होगी। लेकिन अभी तक इस नोट की पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, वो बिलकुल सही हैं या गलत। जब तक आरबीआई इस नोट को अपनी तरफ से जारी नहीं कर देता तब तक इसकी सत्यता पर विश्वास नहीं किया जा सकता। यह सोशल मीडिया की दुनियां है यहां की हर बात पर विश्वास करना और उससे मानना जरूरी नहीं है। यहां इतनी फेक जानकारी मिलती है कि अगर कोई सही जानकारी भी हो तो लोग उसपर विश्वास नहीं कर पाते।

LEAVE A REPLY