नई दिल्ली । देश की नंबर दो सॉफ्टवेयर सर्विस प्रदाता कंपनी इंफोसिस ने शनिवार को अपने निवेशकों के लिए 13,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक की घोषणा की है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने यह घोषणा सीईओ विशाल सिक्का के इस्तीफे के ठीक एक दिन बाद की है। कंपनी ने यह जानकारी बीएसई को दी है।
गौरतलब है कि कंपनी ने इस वर्ष अप्रैल में बताया था कि वह वित्त वर्ष 2018 में शेयरधारकों को लाभांश (डिविडेंड) या शेयर पुनर्खरीद (बायबैक) के जरिए 1300 करोड़ रुपए तक का भुगतान करेगी। इसमें आगे कहा गया था कि पेआउट के तरीके को बाद में बोर्ड की ओ? से तय किया जाएगा। बीएसई को दी जानकारी: इंफोसिस की ओर से बीएसई को दी गई जानकारी में कहा गया है कि कंपनी 11,30,43,478 करोड़ शेयर, जो चुकता इक्विटी पूंजी के 4.92 प्रतिशत के बराबर हैं, को टेंडर रूट के जरिए वापस खरीदेगी। ओवरआॅल, बायबैक का आॅफर साइज कंपनी की कुल चुकता इक्विटी पूंजी और फ्री रिजर्व के 20.51 फीसद के बराबर है। क्या है बायबैक का मूल्य: बायबैक का मूल्यक बीएसई पर शुक्रवार को बंद हुए कंपनी के शेयर भाव 923.10 रुपए से 25 फीसद अधिक रखा गया है। इसके अलावा बायबैक का मूल्यब पिछले तीन महीनों में शेयर के औसत मूल्या से 19.08 फीसद अधिक है।

LEAVE A REPLY